Move to Jagran APP

ASUS ने लॉन्च की Zenbook Duo 2024 लैपटॉप सीरीज, इतने रुपये से शुरू है कीमत और मिलते हैं ये फीचर्स

ASUS ने भारत में Zenbook Duo 2024 सीरीज लॉन्च की है। सीरीज को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 159990 रुपये से शुरू होती है। आसूस की लेटेस्ट सीरीज में Intel Core Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो AI फीचर्स देने का काम करता है। इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित कई जगह से खरीदा जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 16 Apr 2024 04:22 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 04:22 PM (IST)
आसूस ने Zenbook Duo 2024 सीरीज लॉन्च की है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आसूस ने भारत में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। Zenbook Duo 2024 के नाम से पेश किए इन लैपटॉप में 14 इंच ओलेड डिस्प्ले मिलती है। इसमें डिटेचेबल ब्लूटूथ की-बोर्ड और बिल्ट इन किकस्टैंड मिलता है। आसूस की लेटेस्ट सीरीज में Intel Core Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो एआई फीचर्स देने का काम करता है।

loksabha election banner

कीमत और उपलब्धता

ASUS Zenbook Duo 2024 चार वेरिएंट में आते हैं। इसकी कीमत 1,59,990 रुपये से शुरू होती है। इन्हें आसूस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, अमेजन, ROG स्टोर्स और ऑथराइज्ड डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।

ASUS Zenbook Duo स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- लैपटॉप में FHD+ (1920 x 1200p) OLED डिस्प्ले मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 60hz, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेम्यूट मिलता है।

डिस्प्ले पैनल का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है जो विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा।

प्रोसेसर- लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मैक्सीमम क्लॉक स्पीड 5.1GHz है। इसे Intel Arc एकीकृत ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी-ऑडियो- ASUS Zenbook Duo सीरीज में 75WHr बैटरी पैक 65W USB टाइप सी चार्जर के साथ मिलती है। इसमें बेहतर ऑडियो सुनिश्चित करने के लिए Harman Kardon सर्टिफाइड डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।

OS और कनेक्टिविटी- इसमें प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 मिलता है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मिलता है। इसमें HDMI 2.1 पोर्ट, थंडरबोल्ट 4 USB यूएसबी 40Gbps पोर्ट और USB 3.2 Gen 1 पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro में मिलेगा दमदार कैमरा, तगड़ी इमेज क्वालिटी के लिए लेंस को लेकर नई टेक्नोलॉजी की चल रही टेस्टिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.