4000 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ 15000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन
आसुस ने जेनफोन सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 4000 एमएएच बैटरी दी गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन 4 सीरीज का नया हैंडसेट पेश किया है। ZenFone 4 Max को 13,900 रशियल रूबेल यानि करीब 15,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियत इसकी 4000 एमएएच बैटरी है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसे फिलहाल रूस में ही लॉन्च किया गया है। इसे बाहर की मार्किट्स में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है।
ZenFone 4 Max (ZC554KL) के फीचर्स:इसमें 5.5 इंच का आईपीएस फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 2.5डी का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। प्रोसेसर के लिहाज से यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। उपरोक्त कीमत स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इस फोन से दूसरे फोन को चार्ज भी किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं जो f/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: