Asus ZenFone Live स्मार्टफोन ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 9999 रुपये
इस फोन को कंपनी ने खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो फेसबुक लाइव करना पसंद करते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान जेनफोन लाइव हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसे तीन कलर वेरिएंट नेवी ब्लैक, रोज पिंक और शिमर गोल्ड में पेश किया गया है। इस फोन की खासियत इसका फेसबुक लाइव (ब्यूटिफिकेशन) मोड है। इस फोन को कंपनी ने खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो फेसबुक लाइव करना पसंद करते हैं। लाइव मोड के साथ कंपनी ने इसमें वॉयस क्वालिटी पर भी खासा ध्यान दिया है। कंपनी की मानें तो यह फोन भारतीय मार्किट में मौजूद अपने सेगमेंट के फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
आसुस जेनफोन लाइव के अहम फीचर्स:
रियल टाइम ग्लैमर: ब्यूटीलाइव एप के जरिए यूजर्स फेसबुक, इंस्टग्राम और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग में ब्यूटीफिकेशन मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 0 से 10 तक मोड्स दिए गए हैं। यूजर अपने मुताबिक इसे सेट कर सकते हैं। इससे पिक्चर क्वालिटी और बेहतर हो जाएगी।
बेहतर सेल्फी कैमरा: इसमें 1.4µm पिक्सल के साथ 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। ग्रुप सेल्फी के लिए इसमें 2X-ग्रेटर लाइट सेंसिटीविटी, सॉफ्ट-लाइट एलईडी, वाइड एंगल को कैप्चर करने के लिए वाइड 82 फिल्ड दिया गया है।
ड्यूल MEMS माइक्रोफोन: इसमें ड्यूल माइक्रो-इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल सिस्टम दिया गया है जो बैकग्राउंड की आवाज को खत्म कर यूजर की वॉयस क्वालिटी को बढ़ाता है।
पावरफुल ऑडियो: इस फोन में स्मार्ट एलप्लिफायर के साथ इनोवेटिव फाइव-मेगनेट स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही डीटीएस हैडफोन भी दिए गए हैं। ज्यादा बेहतर ऑडिया के लिए इसमें ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं।
शानदार डिजाइन: यह फोन मैटेलिक फिनिश के साथ बनाया गया है। इसमें 2.5 जी आर्क कर्व्ड ग्लास दिया गया है।
आसुस जेनफोन लाइव के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूलाइट फिल्टर मोड भी दिया गया है जो यूजर की आंखों को नुकसान पहुंचने से बचाता है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कंपनी 2 साल के लिए 100 जीबी गूगल ड्राइव स्पेस भी देगी। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर जेनयूआई 3.0 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2650 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल ली-ऑन बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का पिक्सलमास्टर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लेंस और सिंगल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें विश्व का पहला लाइव स्ट्रीमिंग, रियर टाइम ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर, 82 वाइड एंगल लेंस और रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन जैसे मोड्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम. वाई-फाई (802.11 b/g/n) वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ वी4.0, एलटीई कैप4 जैसे फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें:
माइक्रोसॉफ्ट का नया सर्फेस प्रो 13.5 घंटे की बैटरी लाइफ और फास्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च