ब्लैकबैरी डीटेक50 और डीटेक60 भारत में लांच, जानें कीमत और खासियत
ब्लैकबैरी कंपनी ने अपने नए एंड्रायड स्मार्टफोन डीटेक50 और डीटेक 60 लांच कर दिए हैं। ब्लैकबेरी डीटेक50 की कीमत 21,990 रुपये है तो वहीं, डीटेक60 की कीमत 46,990 रुपये है
नई दिल्ली। ब्लैकबैरी कंपनी ने अपने नए एंड्रायड स्मार्टफोन डीटेक50 और डीटेक 60 लांच कर दिए हैं। ब्लैकबेरी डीटेक50 की कीमत 21,990 रुपये है तो वहीं, डीटेक60 की कीमत 46,990 रुपये है। आपको बता दे कि डीटेक50 इस हफ्ते के आखिर में और डीटेक60 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इन दोनों फोन्स को नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में पेश किया गया है। ब्लैकबेरी के सीओओ मार्टी बियर्ड ने कहा की ये हमारा फोन है और इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है।
ब्लैकबेरी डीटीईके50 के फीचर्स:इसमें 5.2 इंच की फुल-एचडी आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 सीपीयू से लैस है। ये दो वेरिएंट में लांच किया गया है एक 2जीबी रैम और दूसरा 3जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश से लैस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2610 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा वाइ-फाइ 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ब्लैकबेरी डीटेके60 के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
यह भी पढ़े,
शाओमी ने रेडमी4, 4ए और 4 प्राइम किया लांच, स्पेसिफिकेशन्स बढ़िया और कीमत 5000 रुपये से भी कम
4जीबी रैम, 4000 एमएएच बैटरी और तीन कैमरा के साथ लांच हुआ हुआवे मेट 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत
शाओमी ने लांच किया मी एयर प्यूरिफायर प्रो, वाइ-फाइ फीचर है खासियत