1.60 लाख से ज्यादा कीमत का है ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसमें खास
अब एक ऐसा स्मार्टफोन आया है जिसकी कीमत सुनकर कोई भी चौंक सकता है
अब एक ऐसा स्मार्टफोन आया है जिसकी कीमत सुनकर कोई भी चौंक सकता है। वियतनाम की मशहूर फर्म कार्लक्स ने अब ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाइन पी9983 स्मार्टफोन को गोल्ड में बनाया है। यह स्मार्टफोन ब्लैकबेरी ऑप्रेटिंग सिस्टम 10.3 पर काम करता है।
पढ़ें, अपने साधारण लैपटॉप को भी बना सकते हैं टचस्क्रीन वाला
कनाड़ा की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी के मोबाइल फोन लवर्स के लए यह एक शानदार ऑप्शन है। शानदार डिजाइन और आकर्षक फीचर्स वाले इस हैंडसेट की कीमत 1.60 लाख रुपये से ज्यादा है। ब्लैकबेरी प्रीमियम हैंडसेट चाहने वालों के लिए यह बेहतर आप्शन है।
कार्लक्स कंपनी द्वारा डिजाइन कर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड पी9983 खरीदने के लिए खरीददार को 2,440 डॉलर (लगभग 1,61,429 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। हालांकि गोल्ड के अलावा इस स्मार्टफोन के बाकी सारे फीचर साधारण पी9983 जैसे ही हैं। इसमें 1.5 ghz ड्यूलकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।