एलईईको और कूलपैड ने लॉन्च किया कूल एस1 स्मार्टफोन, 6 जीबी रैम और 4070 एमएएच बैटरी से है लैस
एलईईको और कूलपैड ने साथ मिलकर एक हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम कूल एस1 है। यह फोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली। एलईईको और कूलपैड ने साथ मिलकर एक हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम कूल एस1 है। यह फोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कूल एस1 के 4 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि करीब 24,360 रुपये है। वही, 6 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन यानि करीब 26,300 रुपये है, और 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन यानि करीब 31,100 रुपये है। यह फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है।
कूल एस1 के फीचर्स:फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर एलईईको ईयूआई 5.8 की स्कीन दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4070 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है।
यह फोन चीन से बाहर कब लॉन्च होगा इसकी फिलहाल कोई जानकार नहीं मिल पाई है। इससे पहले इन दोनों कंपनियों ने अगस्त में कूल1 और फिर नवंबर में कूल चेंजर 1सी लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कूल एस1 लॉन्च कर दिया गया है।