दो 13 एमपी रियर कैमरा और 4060 एमएच की दमदार बैटरी के साथ Cool1 Dual स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें कीमत
कुछ समय पहले ही LeEco के सीईओ Coolpad के चेयरमैन बने थे। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर अपना पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया है
कुछ समय पहले ही LeEco के सीईओ Coolpad के चेयरमैन बने थे। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर अपना पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Cool1 Dual स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,099 चीनी युआन यानि करीब 11,100 रुपये है। ये फोन Coolpad की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है जिसके बाद ये 24 अगस्त को LeMall और Jd.com पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
LeEco Cool1 Dual को स्टोरेज और रैम के आधार पर तीन वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरज से लैस है जिसकी कीमत 1,099 चीनी युआन यानि करीब 11,100 रुपये है। तो वहीं, दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 32 जीबी से लैस है जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन यानि करीब 15,100 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64 जीबी से लैस है जिसकी कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 17,100 रुपये है।
LeEco Cool1 Dual के फीचर्स:
फोटोग्राफी के लिए इसमें दो 13 एमपी रियर कैमरा दिए गए हैं। इस फोन का रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटो-फोक्स (पीडीएएफ), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 720पी स्लो-मो और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है।
डुअल सिम सपोर्ट ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस इन-सेल डिस्पले दी गई है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर (क्वाड-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज कॉरटेक्स-ए72 + क्वाड-कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज कॉरटेक्स-ए53) प्रोसेसर से लैस है। ये फोन 4060 एमएएच की दमदर बैटरी के साथ आता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ 8802.1111 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस लाइफ ने लांच किए विंड 7 और फ्लेम 7 4जी बजट स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
खुशखबरी! इस स्मार्टफोन के साथ एक साल तक फ्री मिलेगा इन्टरनेट डाटा
कौन कहता है अच्छा फोन सस्ता नहीं हो सकता, 13 एमपी कैमरा और कीमत 5000 रुपये से भी कम