15000 रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च हुए कूलपैड और कॉमियो के 4 नए स्मार्टफोन्स, जानें खासियत
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत 5,999 रुपये से शुरु होती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Cool Play 6 को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 4 सितबंर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं, चीन की ही एक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टॉपवाइज कम्यूनिकेशन्स ने भी भारतीय मोबाइल बाजार में कदम रख दिया है। टॉपवाइज कंपनी ने कोमियो ब्रैंड के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Comio C1 की कीमत 5,999 रुपये, Comio S1 की कीमत 8,999 रुपये और Comio P1 की कीमत 9,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स को उत्तरी भारत के बड़े रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Coolpad Cool Play 6 के फीचर्स:इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ड्यूल-टोन, ड्यूल-एलईडी फ्लैश और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इमसें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानें Comio C1, Comio S1, Comio P1 के बारे में:
ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। Comio C1 मैलो गोल्ड और स्पेस ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, Comio S1 रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Comio P1 मेटल ग्रे और सनराइज गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इन स्मार्टफोन्स के साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 5 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 309 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराना होगा। यही नहीं, इन तीनों स्मार्टफोन्स के साथ वन टाइम स्क्रीन रिपलेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी।
Comio P1 के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इमसें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 24 घंटे तक का टॉक टाइम और 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Comio S1 के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इमसें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है । इस फोन के बाकी फीचर्स Comio P1 की ही तरह हैं।
Comio C1 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन्स Comio S1 जैसे ही हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: