Move to Jagran APP

कूलपैड Cool 1 ड्यूल का 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध

कूलपैड ने सोमवार को अपने स्मार्टफोन कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन के 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया। नए वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर मिलेगा

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 04:25 PM (IST)
Hero Image
कूलपैड Cool 1 ड्यूल का 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध
नई दिल्ली (जेएनएन)। कूलपैड ने अपने स्मार्टफोन कूलपैड कूल 1 ड्यूल के 3GB रैम वाले वेरिएंट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। अभी तक इस स्मार्टफोन का 4 GB रैम / 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ही उपलब्ध था। बता दें कि कूल 1 ड्यूल को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसके साथ ही, कूलपैड ने 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को इतनी ही कीमत पर ऑफलाइन उपलब्ध कराया था।
सोमवार को कंपनी ने 3 GB रैम/ 32 GB वेरिएंट को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है और इसके साथ ही इसकी कीमत में कटौती कर दी है। अमेजन इंडिया पर कूलपैड कूल 1 ड्यूल का 4 GB रैम/32 GB स्टोरेज वेरिएंट भी अब 12,999 रुपये की कीमत के साथ अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

फीचर्स:

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूलपैड कूल 1 ड्यूल में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

कूलपैड कूल1 ड्यूल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 152x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वजन 173 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। भारत में यह हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलेगा। इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

कैमरा है खास:

इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें लगा ड्यूल बैक कैमरा जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं। एक सेंसर कलर्स कैप्चर करता है और दूसरा डेप्थ, डीटेल और ब्राइटनेस को कैप्चर करता है। बैक पर ड्यूल टोन LED फ्लैश भी लगी है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसमें 80 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है।

यह भी पढ़ें,

अमेजन इन 5 स्मार्टफोन्स पर दे रहा धमाकेदार ऑफर, एक्सचेंज के बाद मात्र 2449 रुपये में मिलेगा फोन

आइडिया दे रहा जियो को कड़ी टक्कर, महज 1 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा

नहीं उठा पा रहे रिलायंस जियो प्राइम प्लान्स का मजा, तो ये हैं 3 अन्य बेस्ट Tariff Plans