कूलपैड Cool Play 6 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा, 6 जीबी रैम और 4060 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रैम, कैमरा और बैटरी है। कूलपैड कूल प्ले 6 ड्यूल रियर कैमरा, 6 जीबी रैम और 4060 एमएएच बैटरी से लैस है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कूलपैड कूल प्ले 6 को फिलहाल चीन में ही पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपये है। इसे गोल्ड व ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। खबरों की मानें तो इसे चीन में 16 मई से उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रैम, कैमरा और बैटरी है। कूलपैड कूल प्ले 6 ड्यूल रियर कैमरा, 6 जीबी रैम और 4060 एमएएच बैटरी से लैस है।
कूलपैड कूल प्ले 6 के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी इन सेल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4060 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दो दिन तक चल सकती है। साथ ही 252 घंटों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरे सेंसर के बारे में कंपनी ने फिलहाल नहीं बताया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Asus ने पेश किया जेनफोन 3 जूम स्मार्टफोन, ड्यूल रियर कैमरा से लैस