कूलपैड मेगा 2.5डी 3 जीबी रैम 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 6,999 रुपये में लांच
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मेगा 2.5डी लांच किया है
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मेगा 2.5डी लांच किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत लांच किया जा रहा है। डुअल सिम हैंडसेट कूलपैड मैगा 2.5डी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी का कूलयूआई 8.0 स्किन मौजूद है।
कूलपैड मेगा 2.5डी में 5.5 इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई है। यह 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम से लैस है।
इसके फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है। रियर कैमरे का सेंसर एफ/2.0 अपर्चर वाला है और इसमें सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
मेगा 2.5डी की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2500 एमएएच की बैटरी।
कूलपैड मेगा 2.5डी स्मार्टफोन 6,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा। हैंडसेट के लिए पहली फ्लैश सेल 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। यह हैंडसेट प्योर गोल्ड, ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े,
बिना ईमेल आईडी कैसे करें अपने दोस्त का फेसबुक अकाउंट हैक
एपल ऑफर! सिर्फ बताएं कौन से कलर का आईफोन है पसंद और फ्री में ले जाएं आईफोन 7