7500 रुपये से भी कम कीमत में 3 जीबी रैम, 200 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ कल खरीदें कूलपैड नोट 3 लाइट गोल्ड एडिशन
कंपनी ने कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन का लिमिटेड गोल्ड एडिशन पेश किया है। कूलपैड नोट 3 लाइट की 5 लाख यूनिट बिक्री के बाद ये एडिशन लांच किया गया है
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 04:15 PM (IST)
कूलपैड के प्रोडक्ट उपभोकताओं द्वारा पसंद किये जा रहे हैं| इसी श्रेणी में कंपनी ने कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन का लिमिटेड गोल्ड एडिशन पेश किया है। कूलपैड नोट 3 लाइट की 5 लाख यूनिट बिक्री के बाद ये एडिशन लांच किया गया है। ज्ञात हो की कूलपैड नोट 3 लाइट का नया गोल्ड वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर मिलेगा। 9 जून यानि कल से इस लिमिटेड एडिशन को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कूलपैड नोट 3 लाइट को इसी साल जनवरी की शुरुआत में लांच किया गया था।
इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएं तो इसमें ड्यूल-सिम ड्यूल-4जी है| यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर कूल यूआई 6.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट है| इसी के साथ इसमें 3 जीबी रैम मौजूद होगी। इस फोन की एक खास बात इसका फिंगरप्रिंट सेंसर है जो बैकपैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। कूलपैड नोट 3 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पढ़ें, व्हाट्स एप मैसेज से पता चला क्यों देर तक नहाता था ये पति...
पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है की यह 10 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगा।