बजट कीमत में आया बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ कूलपैड का ये स्मार्टफोन
8,999 रुपये की कीमत वाला Coolpad Note 3 Plus 13 मई से अमेजन इंडिया वेबसाइट पर मिलना शुरु हो जाएगा
कूलपैड कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। 8,999 रुपये की कीमत वाला Coolpad Note 3 Plus 13 मई से अमेजन इंडिया वेबसाइट पर मिलना शुरु हो जाएगा। आपको इसकी स्पेसिफिकेशन्स से रुबरु करा देते हैं।
पढ़े, 4 अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ एचटीसी का वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन लांच, जानें और क्या है खास
डिवाइस:
5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। 1.3GHz ऑक्टाकोर MediaTek प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 3GB रैम दिया गया है। वहीं, इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की है जिसे 64 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ, एलटीई, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इस फोन में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। माना जा रहा है कि कीमत के मुकाबले ये फोन ज्यादा बेहतर क्वालिटी के हैं।