Move to Jagran APP

कूलपैड और ओप्पो ने भारत में लॉन्च किए ये दो स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

कूलपैड नोट 5 लाइट सी को भारत में 7,777 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे ग्रे व गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 04 Aug 2017 04:11 PM (IST)
Hero Image
कूलपैड और ओप्पो ने भारत में लॉन्च किए ये दो स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने एफ3 हैंडसेट के नए कलर वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। इसका रोज गोल्ड कलर वेरिएंट 19,990 रुपये में पेश किया गया है। इससे पहले इस फोन को मैट ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया था। वहीं, चीन की एक और कंपनी कूलपैड ने अपना नया बजट स्मार्टफोन नोट 5 लाइट सी भी भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,777 रुपये है। इसे ग्रे व गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से 20 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इसे 5 अगस्त से देश के 8 राज्यों दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 3,000 मल्टी-ब्रांड स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

Oppo F3 के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी86-एमपी2 दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी और 8 एमपी का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।

कूलपैड नोट 5 लाइट सी के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। साथ ही 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.4, एलईडी फ्लैश से लैस है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप स्मार्टफोन, 4 जीबी रैम के साथ हैं शानदार फीचर्स

ड्यूल कैमरा और 3000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए G5S और G5S प्लस, जानें कीमत

जियो के बाद इंटेक्स ने लॉन्च किया पहला 4G VoLTE फीचर फोन टर्बो प्लस 4G