Coolpad Note 5 Lite बजट सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 8199 रुपये
कूलपैड नोट 5 लाइट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपये है
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया हैंडसेट कूलपैड नोट 5 लाइट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8,199 रुपये है। यह फोन 21 मार्च से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने कूलपैड नोट 5 लाइट के 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा को इसकी खासियत बताया है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
कूलपैड नोट 5 लाइट के फीचर्स:
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही हैंडसेट में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
यह भी पढ़े,
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम से लैस, कीमत 14999 रुपये
Fastrack ने लॉन्च किया सस्ता एक्टिविटी ट्रैकर, Sleep Mode समेत कई बढ़िया फीचर्स