डेल ने इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 सीरीज टू-इन-वन हाइब्रिड लैपटॉप भारत में किए लांच
डेल दो नए टू-इन-वन लैपटॉप सीरीज इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 लेकर आया है
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 04:12 PM (IST)
डेल दो नए टू-इन-वन लैपटॉप सीरीज इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 लेकर आया है। डेल इंसपिरॉन 11 3000 सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत 32,690 रुपये से शुरू होगी, जबकि डेल इंसपिरॉन 13 5000 सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत 49,490 रुपये से शुरू होगी।
इसकी खास बात ये भी है की इन दोनों ही टू-इन-वन लैपटॉप सीरीज के प्रोडक्ट को मोड़कर टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन लैपटॉप में टचस्क्रीन भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इनमें शानदार आवाज, बैकलिट कीबोर्ड और इंफ्रारेड कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इसके साथ इंसपिरॉन 13 5000 सीरीज टू-इन-वन को भी पेश किया, लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया गया।
इंसपिरॉन 5000 सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप के बारे में बात करें तो 13 इंच और 15 इंच वाले इन लैपटॉप में फुल-एचडी डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें सिक्स्थ जेनरेशन इंटल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी के डीडीआर4 रैम और 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज दिए गए हैं।
अब बात इंसपिरॉन 3000 सीरीज टू-इन-वन लैपटॉप की। डेल ने इन्हें ज्यादा सफर करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है। यह बाली ब्लू और टैंगो रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इनमें इंटेल के सिक्स्थ जेनरेशन एम3 कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इनकी स्टोरेज 500 जीबी है। पढ़ें,