Move to Jagran APP

डेल ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप

डेल ने दुनिया का सबसे पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप डेल लैटीट्यूड 7285 लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 13 Jul 2017 11:07 AM (IST)
Hero Image
डेल ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप

नई दिल्ली (जेएनएन)। डेल ने दुनिया का सबसे पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप डेल लैटीट्यूड 7285 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1,199.99 डॉलर (करीब 77,300 रुपये) रखी है। बिक्री के लिए यह लैपटॉप अभी कंपनी की युनाइटेड स्टेट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहली बार इस लैपटॉप अमेरिका में जनवरी में हुए CES 2017 के दौरान पेश किया गया था।

क्या हैं फीचर्स?

फीचर्स के तौर पर इस डेल लैटीट्यूड 7285 के 12-इंच वेरिएंट में इंटल कोर i5-7Y54 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज (SSD) दी गई है। आपको बता दें इस लैपटॉप को लेने के लिए आपको सिर्फ 12,00 डॉलर (करीब 77,300 रुपये) ही नहीं खर्च करने होंगे। वायरलेस चार्जिंग कीबोर्ड और वायरलेस चार्जिंग मैट को इस्तेमाल करने के लिए 549.99 डॉलर (करीब 35,700 रुपये) अतिरिक्त खर्च करने होंगे यानी यह लैपटॉप आपको कुल मिलाकर 1,749.98 डॉलर (करीब 1,12,450 रुपये) में मिलेगा।

जल्द लॉन्च होगा 13 इंच मॉडल:

डेल इस वक्त इस वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप की 13 इंच मॉडल पर भी काम कर रही है। अगर आप थोड़ी बड़ी स्क्रीन चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी लैटीट्यूड 7000 13 इंच कनवर्टिबल वर्जन को इस साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

यह भी पढ़ें:

भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत और ज्यादा फीचर्स का फायदा

इन स्मार्टफोन हैक्स पर नहीं कर पाएंगे विश्वास, आपका फोन ही हैक करेगा आपकी जानकारी

इंटरनेट चलाना होगा सस्ता, 50 रुपये प्रति जीबी तक हो जाएगी डाटा की कीमत