एचपी का पहला एंड्रॉयड लैपटॉप
एचपी ने अपना पहला एंड्रॉयड लैपटॉप 'एचपी स्लेटबुक पीसी' लांच कर दिया है। इसकी कीमत 3
By Edited By: Updated: Tue, 03 Jun 2014 02:02 PM (IST)
नई दिल्ली। एचपी ने अपना पहला एंड्रॉयड लैपटॉप 'एचपी स्लेटबुक पीसी' लांच कर दिया है। इसकी कीमत 399.99 डॉलर है।
एचपी स्लेटबुक पीसी की बिक्री सबसे पहले अमेरिकी बाजार में शुरू होगी। इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें एनवीडिया टेग्रा 4 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.3 ओएस, 2 जीबी रैम, 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज, एचडीएमआई आउट, ऑडियो माइक/हेडसेट जैक, गूगल प्ले सपोर्ट, वाई-फाई व ब्लूटुथ कनेक्टिविटी समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। गूगल प्ले सपोर्ट होने के कारण इस लैपटॉप से यूजर एंड्रॉयड के सभी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकता है। पढ़ें: एचपी का टैबलेट 7 प्लस