4550 एमएएच बैटरी और 20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ जियोनी A1 Plus लॉन्च, जानें कीमत
जियोनी ने भारत में अपना नया हैंडसेट पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, 1/2.8 इंच सेंसर और सेल्फी फ्लैश से लैस है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता का कंपनी जियोनी ने भारत में अपना नया हैंडसेट A1 Plus लॉन्च कर दिया है। यह फोन 26 जुलाई से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी ऑनलाइन उपलब्धता के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है। इस फोन की कीमत 26,999 रुपये है। इसे मोचा गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी दिए गए हैं। Gionee A1 Plus के ग्राहक अगर जियो का 309 रुपये वाला पैक एक्टिवेट कराते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 60 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपये का पेटीएम गिफ्ट वाउचर भी दिया जाएगा।
Gionee A1 Plus के फीचर्स:इसमें 6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 2.6 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर एमीगो 4 ओएस की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4550 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, 1/2.8 इंच सेंसर और सेल्फी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो f/2.0 अपर्चर के साथ ऑटोफोक्स 1/3.06 इंच सेंसर से लैस है। तो दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्सड फोक्स सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: