Move to Jagran APP

जियोनी और इंटेक्स ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन बाजार में हर कीमत और यूजर्स की जरुरत के मुताबिक हैंडसेट्स को लॉन्च किया जाता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 20 Sep 2017 11:34 AM (IST)
Hero Image
जियोनी और इंटेक्स ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में जियोनी और इंटेक्स ने तीन नए फोन लॉन्च किए हैं। चीन की फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने X1s हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में 21 सितंबर से देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, घरेलू फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Intex Aqua S1 की कीमत 3,499 रुपये और Cloud C1 की कीमत 3,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Gionee X1s के फीचर्स और ऑफर्स:

इस फोन को खरीदने पर एयरटेल ग्राहकों को कम से कम 1 जीबी डाटा प्रति महीने का रिचार्ज कराने पर 10 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर की वैधता 6 महीनों की होगी। इसके साथ ही ग्राहकों को दो पेटीएम कैशबैक वाउचर कोड भी दिए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एमिगो 4.0 आधारित एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Intex Cloud C1 के फीचर्स:

इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम एससी9832 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 4 से 6 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Intex Aqua S1 के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए टीएन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6737वी क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम जबकि 4 घंटे तक का टॉक टाइम (एलटीई) मिलने का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

गले में पहनिए वियरेवल कैमरा, खास फीचर्स से है लैस

4000 एमएएच बैटरी के साथ 6999 रुपये में लॉन्च हुआ कल्ट Gladiator

अब स्मार्टफोन से ही प्रिंट हो जाएंगी फोटो, एचपी लाया पॉकेट साइज फोटो प्रिंटर