4जीबी रैम से लैस जियोनी ने लांच किया एस6 प्रो स्मार्टफोन, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स
जियोनी कंपनी ने अपना नया एस6 प्रो स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। इसी के साथ कंपनी अपना पहला वीआर हैडसेट भी लांच किया है जो 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है
जियोनी कंपनी ने अपना नया एस6 प्रो स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। इसी के साथ कंपनी अपना पहला वीआर हैडसेट भी लांच किया है जो 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन 1 अक्टूबर से सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को तीन महीने का सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसकी खासियत ये है कि जियोनी एस6 प्रो में दो स्क्रीन दी गई है। इसमें नोटिफिकेशन स्क्रीन अलग दी गई है।
जियोनी एस6 प्रो के फीचर्स:इस फोन में 2.5डी कर्व्ड एज डिस्पले के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-स्टोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। मैटेलिक यूनिबॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके अलावा फ्लैश के साथ 8 एमपी फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3130 एमएएच बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी और VoLTE फीचर्स दिया गया है।
यह भी पढ़े,
एचटीसी ने लांच किया डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन, 3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से है लैस
सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया एक्सजेड 4जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 23 एमपी कैमरा है खासियत
रिलायंस डोंगल 2 हुआ लांच, बिना 4जी स्मार्टफोन के भी चला सकेंगे फ्री इंटरनेट