Move to Jagran APP

‘डुअल व्हाट्स एप’ और ‘3डी टच’ के साथ आकर्षक फीचर्स से लैस Gionee ने उतारा S8 स्मार्टफोन

Gionee ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Gionee S8 स्पेन में चल रहे ट्रेड शो MWC 2016 में लांच कर दिया है। इस फोन की खास बात है कि यह ‘3डी टच’ और ‘डुअल व्हाट्स एप’ जैसे फीचर्स से लैस है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2016 12:33 PM (IST)
Hero Image

Gionee ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Gionee S8 स्पेन में चल रहे ट्रेड शो MWC 2016 में लांच कर दिया है। इस फोन की खास बात है कि यह ‘3डी टच’ और ‘डुअल व्हाट्स एप’ जैसे फीचर्स से लैस है।

पढ़े: वाटर-प्रूफ बॉडी के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy S7, S7 Edge

Gionee S8 स्मार्टफोन 34 हजार रुपये की कीमत के साथ मार्च से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह डिवाइस रोज गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड कलर्स में मिलेगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत तो इसका 3डी टच प्रेशर सेंसटिव डिस्प्ले ही है और यही फीचर एपल के आईफोन में भी है इसलिए जियोनी का यह स्मार्टफोन भी एपल के आईफोन की ही तरह काम करेगा।

कंपनी ने बताया कि एक एप्लीकेशन को टच करने, उसे चलाने और प्रिव्यू को 3डी टच से बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फोन की दूसरी बड़ी खासियत इसका मेटल डिजाइन है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी एमोल्ड डिस्प्ले है और यह सबसे कम चौड़ाई वाला फोन है। इस फोन की चौड़ाई 74.9 मिमी है और मोटाई 0.693 मिमी है।

Gionee S8 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड एमिगो 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, इस फोन में ओक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और 4जीबी रैम है।

पढ़े: MWC 2016: HTC ने लांच किया Desire 530, 630 और 825 फोंस

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G है और यह डुअल सिम सपोर्ट से लैस है। इस फ्लैगशिप फोन में ‘डुअल व्हाट्स एप’ और ‘डुअल वीचैट’ सरीखे फीचर है यानि यूजर एक ही समय में दो अलग अकाउंट्स से दो व्हाट्स एप चला सकेगा। फोन में रियर कैमरा 13 एमपी है और यह ऐसे डिजाइन किया गया है यह स्मार्टफोन रेकग्नाइजेशन(ओसीआर) जैसे-चीनी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा। इसका फ्रंट कैमरा 8एमपी है और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्लो मोशन और टाइम लैप्स जैसे ब्यूटी फीचर्स भी उपलब्ध है। Gionee S8 की बैटरी 3000 एमएएच है।

कंपनी ने इस इवेंट में अपने नए लोगो और टैगलाइन ‘मेक स्माइल्स’ का खुलासा किया।