Gionee M2017 स्मार्टफोन लॉन्च, 7000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया हैंडसेट M2017 लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया हैंडसेट M2017 लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसकी कीमत 6999 युआन यानि करीब 68,275 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 16999 यानि करीब 1,65,875 रुपये है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 7000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन कुछ लोगों के लिए ही बनाया गया है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गाय है
Gionee M2017 के फीचर्स:इस फोन में 5.7 इंच का एमोलेड क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
यह फोन 3500 एमएएएच की 2 बैटरी लगी हुई हैं, जो क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसें 4जी प्लस, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट, वाइ-फाइ, ओटीजी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर अमिगो 3.5 यूआई की स्कीन दी गई है।
यह फोन मेटल बॉडी और लेदर कवर पैनल से बना है। यह गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।