जियोनी M6s Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6020 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से है लैस
इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 499 चीनी युआन यानि करीब 32,750 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन एम6एस प्लस लॉन्च किया है। इस फोन को चीन की मार्किट में ही लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 499 चीनी युआन यानि करीब 32,750 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4,299 चीनी युआन यानि करीब 40,250 रुपये है। इस फोन की खासियत इसकी 6020 एमएएच बैटरी है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
जियोनी एम6एस प्लस के फीचर्स:इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो 6.0.1 पर काम करता है, जिसपर अमिगो 3.5 की स्कीन दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई (802.11 एसी/ए/बी/जी/एन), ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
Huawei Enjoy 7 Plus 4GB रैम और 4000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास
LG G6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 3300 एमएएच बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Moto ने 799 रूपये में लॉन्च किए हेडफोन, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होंगे उपलब्ध