गूगल ने लांच किए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन, 13 अक्टूबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध
भारत में गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 अक्टूबर से शुरु होगी
गूगल ने सेनफ्रांसिसको में आयोजित पिक्सल इवेंट के दौरान अपने ब्रैंड न्यू पिक्सल स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 अक्टूबर से शुरु होगा। इसके अलावा ये दोनों फोन रिलायंस डिजिटल और क्रोमा के अलावा अन्य ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। स्क्रीन साइज और बैटरी क्षमता के अलावा इन दोनों हैंडसेट्स की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी हैं।
गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल के फीचर्स:गूगल पिक्सल में 5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है तो वहीं, गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच के क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। गूगल पिक्सल एक्सएल में 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है तो गूगल पिक्सल में 2770 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन्स 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। मेटल यूनिबॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनमें एफ/ 2.0 अपर्चर से लैस 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इनमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही फोन्स एंड्रायड 7.1 नूगा पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन्स में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होंगे।
अगर इनकी कीमतों की बात की जाए तो गूगल पिक्सल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर यानि करीब 43,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की 749 डॉलर यानि करीब 50,000 रुपये होगी। वहीं, पिक्सल एक्सएल का 32 जीबी वेरिएंट 769 डॉलर यानि करीब 51,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट 869 डॉलर यानि करीब 58,000 रुपये होगी।
यह भी पढ़े,
4100 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ शाओमी ने लांच किया रेडमी 3एस प्लस, खरीद सकते हैं ऑफलाइन