Move to Jagran APP

अब गूगल सिखाएगा कैसे रहे ऑंनलाइन 'सेफ'

सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए गूगल ने 'गुड टू नो' नामक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है।

By Edited By: Updated: Sun, 09 Mar 2014 01:20 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए गूगल ने 'गुड टू नो' नामक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। डिजिटल एम्पॉवरमेंट फाउंडेशन और वॉलंट्री ऑर्गनाइजेशन इन द इंट्रेस्ट ऑफ कंज्यूमर एजुकेशन के साथ साझेदारी कर गूगल स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों, उपभोक्ता और उद्योग समूह के बीच ऑनलाइन सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन करेगा।

पढें: गूगल का नेक्सस 5

साइबर सुरक्षा को मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने वाली भारत सरकार की केन्द्रीय जांच एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉंस टीम, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नामक संगठन गूगल के इस कैम्पेन को समर्थन दे रहे हैं।