Honor 8 Lite स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
इसे 12 मई से हॉनर इंडिया के सभी पार्टनर स्टोर्स पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध करा दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने भारत में हॉनर ब्रैंड के तहत हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम हॉनर 8 लाइट है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसे 12 मई से हॉनर इंडिया के सभी पार्टनर स्टोर्स पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, इसका ब्लू कलर वेरिएंट अगले महीने उपलब्ध होने की संभावाना है। कंपनी ने इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम बताया है। यह फोन ईएमयूआई 5.0 ओएस पर आधारित एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इस फोन को सबसे पहले फिनलैंड में 269 यूरो यानि करीब 19,600 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह हॉनर 8 का हल्का वर्जन है।
Honor 8 Lite के फीचर्स:
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन किरीन 655 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है।
यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें या तो यूजर दो नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल हुई शुरु, मात्र 1550 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का यह स्मार्टफोन
OnePlus 5 ने Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे, परफॉर्मेंस के आधार पर हासिल सबसे बेस्ट स्कोर
यह कंपनी दे रही 76 रुपये में 1 जीबी इंटरनेट डाटा, जानें कैसे करें एक्टिवेट