6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor 8 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
हॉनर 8 प्रो को 38,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपने सब-ब्रांड हॉनर का 8 प्रो हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 549 यूरो यानि करीब 38,000 रुपये है। यह फोन हॉनर के wemall.eu पर कई बंडल ऑफर्स के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं, यह 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारतीय मार्किट में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। हॉनर 8 प्रो को नेवी ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
हॉनर 8 प्रो के फीचर्स: इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए हैं, जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। पहले कैमरे को मोनोक्रोम जबकि दूसरे रियर कैमरे को आरजीबी के साथ दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7 इंच का क्वाड एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन किरिन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 ऑक्टा-कोर जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह डुअल सिम हैंडसेट है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें,
जेडटीई Nubia Z17 mini स्मार्टफोन 13 एमपी डुअल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का नया वेरिएंट लॉन्च, 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी से है लैस
Vivo V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन, 20MP कैमरा और 4GB RAM के साथ हुआ लॉन्च