Move to Jagran APP

हॉनर Bee 2 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी हॉनर Bee 2 के साथ 15 महीने की सर्विस वारंटी भी दे रही है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 20 Apr 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
हॉनर Bee 2 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने हॉनर ब्रैंड का नया स्मार्टफोन Bee 2 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इस फोन को सभी हॉनर पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी हॉनर Bee 2 के साथ 15 महीने की सर्विस वारंटी भी दे रही है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

हॉनर Bee 2 के फीचर्स:

इसमें 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। साथ ही यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है, जिसपर इमोशन यूआई 3.1 की स्कीन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

अमेजन Fire TV Stick लॉन्च, एयरेटल दे रहा 100 जीबी फ्री डाटा और मूवीज

जेडटीई ने लॉन्च किए Axon 7s और Axon 7 Max स्मार्टफोन्स, जाने क्या हैं खासियतें

हुआवे ने लॉन्च किए MediaPad टैबलेट्स, 4800 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें फीचर्स