Move to Jagran APP

एचपी ने लांच किया नया टैबलेट 7 प्लस

गैजेट क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी एचपी ने हाल ही में अपनी टैबलेट सीरीज में एक और नाम जोड़ा है। 'एचपी 7 प्लस' नाम के इस टैबलेट को कंपनी ने 7 इंच का डिस्प्ले दिया है। हाल ही में लांच हुए इस टैबलेट का दाम 100 डॉलर रखा गया है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में मात्र 5 से 6 हजार के दाम पर मिल सकता है। इससे पहले भी कंपनी ने

By Edited By: Updated: Tue, 27 May 2014 05:14 PM (IST)
Hero Image

गैजेट क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी एचपी ने हाल ही में अपनी टैबलेट सीरीज में एक और नाम जोड़ा है। 'एचपी 7 प्लस' नाम के इस टैबलेट को कंपनी ने 7 इंच का डिस्प्ले दिया है। हाल ही में लांच हुए इस टैबलेट का दाम 100 डॉलर रखा गया है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में मात्र 5 से 6 हजार के दाम पर मिल सकता है।

इससे पहले भी कंपनी ने स्लेट 7 टैबलेट के जरिए टैबलेट मार्केट में कदम रखा था जिसे भारत में स्लेट 7 वॉयस टैब के नाम से लांच किया गया था। सूचना के अनुसार 7 प्लस स्लेट 7 का ही अपग्रेडेड वर्जन है।

टैबलेट का 7 इंच का डिस्प्ले आपको 1024Xड्डद्वश्च;600 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। इसके साथ ही इसमें क्वाड-कोर एल्वाइनर प्रोसेसर व 1 जीबी रैम भी है। इसके साथ ही डिवाइस में 4.2 जेली बीन एंड्रायड है व साथ ही 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्त्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाइ-फाइ मौजूद है।

डिवाइस को एक अलग पहचान देने के लिए कंपनी ने इसमें डुअल-फेस कैमरा भी लगाया है जिसमें से रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है व वीजीए फ्रंट कैमरा भी है। बैट्री सपोर्ट के लिए 2800 एमएएच के पॉवर वाली बैट्री लगाई गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर आसानी से 5 घंटे तक बिना रुके चल सकती है। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार हाल ही में अमरीका में लांच हुए इस टैबलेट को जल्द ही भारत में भी देखा जा सकता है।

पढ़ें:बेहतर गेमिंग अनुभव के साथ 'आसुस' के तीन नए मदरबोर्ड