Move to Jagran APP

एचपी ने लांच किया दुनिया का सबसे छोटा ऑल-इन-वन प्रिंटर, कीमत मात्र 7,176 रुपये

एचपी कंपनी ने सोमवार को एक ऑल इन वन प्रिंटर भारत में लांच किया है। इसका नाम DeskJet Ink Advantage 3700 all-in-one inkjet है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2016 01:00 PM (IST)
Hero Image

एचपी कंपनी ने सोमवार को एक ऑल इन वन प्रिंटर भारत में लांच किया है। इसका नाम DeskJet Ink Advantage 3700 all-in-one inkjet है। कंपनी ने दावा किया है कि ये अपनी तरह का सबसे छोटा प्रिंटर है। इसे मोबाइल एप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी कीमत 7,176 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, ये प्रिंटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ उपयोग करने में सक्षम है। इस प्रिंटर की एप के जरिए यूजर्स प्रिंट निकाल सकते हैं और साथ ही साथ उन फोटोज को फेसबुक, फ्लिकर और अपने फोन की गैलरी में शेयर कर सकते हैं। ये प्रिंटर इलेक्ट्रिक ब्लू, सी ग्रास ग्रीन और कार्डिनल रेड कलर में उपलब्ध है।

एचपी ऑल इन वन प्रिंटर रिमोट एप एंड्रायड, आईओएस और विंडोज यूजर के लिए उपलब्ध हैं। इस एप से स्कैनिंग, प्रिंटिंग और कॉपी जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। कंपनी के निदेशक परीकशेत सिंह तोमर ने कहा कि आज के समय लोगों को ऐसी डिवाइस चाहिए जो उनकी लाइफस्टाइल के साथ फिट बैठती हो, छोटी हो और चलाने में आसान हो। इस प्रिंटर को खासतौर से ऐसे ही यूजर्स के लिए बनाया गया है।

कंपनी ने बताया कि उन्होंने इस प्रिंटर को उस ग्रुप के लिए बनाया है जो चीजों को ज्यादा क्रिएटिव और आसान बनाना चाहते हैं। ये प्रिंटर स्टूडेंट और पैरेंट्स के लिए काफी कारगर साबित होगा।

यह भी पढ़े,

सैमसंग कंपनी एक बार फिर बाजार में बेचेगी गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन

शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मुफ्त में मिलेगा रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन, करना होगा ये

यह क्या! अब रिलायंस जियो सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरीः रिपोर्ट