6 जीबी रैम और 3930 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ HTC U11 Plus, जानें कीमत
स्मार्टफोन बाजार में कुछ नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। जानें इनकी डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने यू सीरीज के दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। आपको बता दें कि HTC U11+ कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, एचटीसी के दोनों स्मार्टफोन HTC U11+ और HTC U11 Life में स्क्वीजेबल एज दिए गए हैं। इसके अलावा हुआवे टर्मिनल के हॉनर ब्रैंड ने भारत में अपना Holly 4 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसक कीमत 13,999 रुपये है।
HTC U11+ और HTC U11 Life की कीमत और उपलब्धता:
कंपनी ने बताया है कि HTC U11+ कुछ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 799 यूरो यानी करीब 60,000 रुपये है। वहीं, HTC U11 Life को एक्सक्लूसिव तौर पर मोबाइल कैरियर टी-मोबाइल के साथ साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है। इसे गुरुवार से अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 349 डॉलर यानी करीब 23,000 रुपये है। आपको बता दें कि HTC U11 Life को अमेरिकी के बाहर दूसरे बाज़ारों में एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।
HTC U11+ के फीचर्स:
इसमें 6 इंच का क्वाड एचडी+ सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वैरिएंट केवल यूरोप में ही उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, बाकी के बाजारों में इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड ऑरियो पर काम करता है जिसपर एचटीसी सेंस यूआई की स्कीन दी गई है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमर दिया गया है जो ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ओआईएस, एफ/1.7 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। वहीं, बीएसआई सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3930 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी 3.1, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, डीएलएनए और मीराकास्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
अन्य खासियतें:
इस फोन के साथ गूगल अस्सिटेंट और अमेजन अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। इसे आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है। यानी यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। वहीं, बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए एचटीसी बूमसाउंट और एचटीसी यूसोनिक ईयरबड दिए गए हैं। इस फोन को सेरेमिक ब्लैक, अमेज़िंग सिल्वर और ट्रांसलूसेंट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
HTC U11 Life के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस है। इसका एक वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिसपर एचटीसी सेंस की स्किन दी गई है। आपको बता दें कि अमेरिका से बाहर दूसरे बाजारों में एंड्रॉयड वन वैरिएंट में स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो मिलेगा।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पीडीएएफ कैमरा दिया गया है। यह बीएसआई सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 2600 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इस फोन के साथ आईपी67 रेटिंग दी गई है।
Honor Holly 4 Plus के फीचर्स:
इस फोन की बिक्री देशभर के हॉनर पार्टनर स्टोर्स शुरू हो गई है। इस फोन को केवल ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉ़यड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। इसे ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ Oppo F5 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कूलपैड और रेजर कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास
6000 रुपये से कम कीमत में कार्बन और आईटेल ने लॉन्च किए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स