Move to Jagran APP

एचटीसी डिजायर 650 लॉन्च, इसमें है 13 एमपी कैमरा और डबल बैक

एचटीसी ने अपने घरेलू बाजार में डिजायर सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। एचटीसी डिजायर 650 स्मार्टफोन को कंपनी की ताइवान की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2016 03:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली| एचटीसी ने अपने घरेलू बाजार में डिजायर सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। एचटीसी डिजायर 650 स्मार्टफोन को कंपनी की ताइवान की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोकस ताइवान की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 5,490 ताइवानी डॉलर (करीब 12,000 रुपये) होगी और यह दिसंबर की शुरुआत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एचटीसी डिजायर 650 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 'डबल बैक' है। इसका मतलब है कि फोन के रियर का आधा हिस्सा रबर जबकि बाकी आधे हिस्से पर खुदाई की गई है। कंपनी का कहना है कि 'डबल बैक' की वजह से डिजायर 650 की ग्रिप यूजर के हाथों में अच्छी होगी।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

डिजायर 650 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन दी गई है। इस फोन में एक क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है लेकिन कंपनी ने अभी चिपसेट की पूरी जानकारी नहीं दी है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा:

फोन में ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और ऑटो सेल्फ टाइमर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। डिजायर 650 सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है। एचटीसी के इस हैंडसेट में 2200 एमएएच की बैटरी है। जिसके 17 घंटे तक का टॉक टाइम और 672 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

क्या है फोन की खास बातें?

- एचटीसी डिजायर 650 को ताइवान में लॉन्च किया गया है
- इस फोन की कीमत करीब 12,000 रुपये है
- इस फोन में क्वाडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है