एचटीसी ने लांच किया डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन, 3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से है लैस
एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 10 लाइफस्टाइल भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 15,990 रुपये है
एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 10 लाइफस्टाइल भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 15,990 रुपये है। ये फोन आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और एचटीसी ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। डिजायर 10 लाइफस्टाइल को डुअल सिम वेरिएंट में भारत में लांच किया गया है। तो चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
इस फोन में 5.5 इंच एचडी (1280 x 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/ 2.2 अपर्चर, एचडीआर मोड, पनोरमा मोड और कई अन्य फीचर से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में एफ/ 2.8 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। है इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 3जी नेटवर्क पर यह 24 घंटे तक का टॉक टाइम और 28 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़े,
सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया एक्सजेड 4जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 23 एमपी कैमरा है खासियत
रिलायंस डोंगल 2 हुआ लांच, बिना 4जी स्मार्टफोन के भी चला सकेंगे फ्री इंटरनेट