एचटीसी डिजायर 10 प्रो भारत में लॉन्च, 13 एमपी फ्रंट कैमरा और 4जीबी रैम है खासियत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने डिजायर 10 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन दिल्ली के हुए एक इवेंट में पेश किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने डिजायर 10 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन दिल्ली के हुए एक इवेंट में पेश किया गया है। डिजायर 10 प्रो की कीमत 26,490 रुपये है। इसकी बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी। ये फोन चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें स्टोन ब्लैक, पोलर व्हाइट, रॉयल ब्लू और वेलेंटाइन लक्स कलर शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एचटीसी बोल्ट के ग्लोबल वेरिएंट एचटीसी 10 ईवो के भारत में लॉन्च से जुड़ी जानकारी भी दी। ये फोन दिसंबर के आखिरी तक भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।
एचटीसी डिजायर 10 प्रो के फीचर्स:फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 3जी नेटवर्क पर 19 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा करती है।