Move to Jagran APP

4 अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ एचटीसी का वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन लांच, जानें और क्या है खास

एचटीसी ने प्रीमियम फोन एचटीसी वन एम9 का नया वर्जन यानि एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन लांच कर दिया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 06 May 2016 01:05 PM (IST)
Hero Image

एचटीसी ने प्रीमियम फोन एचटीसी वन एम9 का नया वर्जन यानि एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन लांच कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने मोबाइल यूरोप में बिना किसी को बताए लांच किया है। इसे फिलहाल जर्मनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। प्राप्त खबरों की मानें तो एम9 प्राइम कैमरा एडिशन 22.70 यूरो यानि करीब 1700 रुपये प्रति महीने पर कॉन्ट्रैक्ट के जरिए 24 महीने के लिए खरीदा जा सकता है। तो चलिए आपको एचटीसी के इस नए मॉडल की खास बातें बता देतें हैं।

1- इस स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी डिस्पले के साथ 2.2 गीगाहर्टज पर चलने वाले हेलियो एक्स 10 प्रोसेसर दिया गया है।

पढ़े, मात्र 2,799 रुपये में इंटेक्स लाया डुअल सिम एक्वा जॉय स्मार्टफोन

2- ये फोन आपको दो कलर वैरिएंट में मिलेगा। जिसमें एक सिंगल टोल गनमेटल ग्रे और गोल्ड कलर शामिल है।

3- 2 जीबी रैम के साथ इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

4- कैमरे की बात करें तो इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है साथ ही 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5- ये फोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है।

6- ये फोन 2840 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि 2जी नेटवर्क पर 22 घंटे तक, 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे तक बात की जा सकती है। यही नहीं, 2 जी नेटवर्क पर 587 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 3 जी पर 658 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का भी दावा किया है।

पढ़े, एचटीसी के इस 4जी स्मार्टफोन में है डॉल्बी साउंड, 3जीबी रैम और 4 अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरा

7- इसके अलावा इस फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, ग्लोनास, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी और एलटीई सपोर्ट करता है।

8- अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, मैग्नेटिक और सेंसर हब हैं।