एचटीसी के इस 4जी स्मार्टफोन में है डॉल्बी साउंड, 3जीबी रैम और 4 अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरा
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 830 9,990 ताइवानी डॉलर यानि तकरीबन 20,600 रुपये में ताइवान में लांच कर दिया है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 07 May 2016 12:00 PM (IST)
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 830 9,990 ताइवानी डॉलर यानि तकरीबन 20,600 रुपये में ताइवान में लांच कर दिया है।
HTC डिजायर 830 स्मार्टफोन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है, इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल-एचडी 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इस डिवाइस में 1.5GHz 64 बिट ओक्टोकोर मीडियाटेक हीलियो x10 प्रोसेसर 3जीबी रैम के साथ है। पढ़े: बजट कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवस मेगा 2, 3,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं ये स्मार्टफोन
एचटीसी डिजायर 830 का कड़ा मुकाबला इसी रेंज के मोटो एक्स प्ले और वाइब एक्स3 से है।