Move to Jagran APP

धांसू ऑफर! मात्र 1700 रुपये में पाएं एचटीसी का 40000रुपये वाला स्मार्टफोन

एचटीसी ने अपने One M9 Prime Camera Edition स्मार्टफोन को लांच कर दिया है और साथ ही कंपनी इस पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। एचटीसी अपने इस हाई एंड स्मार्टफोन को मात्र 22.70 यूरो यानि तकरीबन 1700 रुपये में दे रही है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 09 May 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ताइवान की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने One M9 Prime Camera Edition स्मार्टफोन को लांच कर दिया है और साथ ही कंपनी इस पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। एचटीसी अपने इस हाई एंड स्मार्टफोन को मात्र 22.70 यूरो यानि तकरीबन 1700 रुपये में दे रही है।

पढ़े: एचटीसी के इस 4जी स्मार्टफोन में है डॉल्बी साउंड, 3जीबी रैम और 4 अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरा

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5इंच फुल एचडी है, इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो ओक्टाकोर प्रोसेसर है, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे एसडी कार्ड के सहारे 2 टेबराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है।एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन स्मार्टफोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलता है, रियर कैमरा 13एमपी ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ है और फ्रंट कैमरा 4अल्ट्रापिक्सल है, जोकि ओआईएस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, एनएफसी, ग्लोनास, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी और 4जी सपोर्ट उपलब्ध है। यह डिवाइस सिंगल-टोन गनमेंटल ग्रे और गोल्ड कलर के वैरिएंट में है। इसकी बैटरी 2840 एमएएच की है।

ये है आकर्षक ऑफर
1.एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन स्मार्टफोन की कीमत लगभग 40800 रुपये है लेकिन कंपनी इसे 22.70 यूरो यानि तकरीबन 1700 रुपये प्रति महीने के कॉन्ट्रैक्ट के द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है।

पढ़े: बजट कीमत में आया बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ कूलपैड का ये स्मार्टफोन

2. इसके तहत ईएमआई की सीमा 24 महीने होगी।

3. इस तरह कंपनी के इस ऑफर के तहत आपको यह हाई एंड स्मार्टफोन महज घर बैठे 1700 रुपये में मिल जाएगा।

4. वैसे यह फोन एचटीसी की जर्मन वेबसाइट पर इस कीमत के साथ लिस्टेड हुआ है।