अल्ट्रा पिक्सल कैमरे के साथ एचटीसी वन मिनी
एचटीसी वन मिनी में 4.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ अल्ट्रा पिक्सल कैमरे का फीचर है, जो मेगापिक्सल से अलग है। 4जी सर्विसेज पर यह फोन पांच तरह के एलटीई नेटवर्क पर चल सकता है, इस खूबी की वजह से यह कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
By Edited By: Updated: Sat, 15 Mar 2014 12:15 PM (IST)
नई दिल्ली। एचटीसी वन मिनी में 4.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ अल्ट्रा पिक्सल कैमरे का फीचर है, जो मेगापिक्सल से अलग है। 4जी सर्विसेज पर यह फोन पांच तरह के एलटीई नेटवर्क पर चल सकता है, इस खूबी की वजह से यह कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
पढ़ें- एचटीसी की खूबियां इसमें 720 गुणा 1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 4.3 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर, बिना एक्सटर्नल मेमोरी स्लॉट के इसमें 32 और 64 जीबी मेमोरी और 2 जीबी रैम है। यह ब्लिंकफीड और एचटीसी सेंस 5 यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है और इसमें 1800 एमएएच की बैट्री लगी हुई है।