Move to Jagran APP

HTC One X10 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी और 16 एमपी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

एचटीसी वन एक्स10 को 355 डॉलर यानि करीब 23,000 रुपये में रूस में लॉन्च किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 14 Apr 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
HTC One X10 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी और 16 एमपी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया हैंडसेट वन एक्स10 लॉन्च कर दिया है। यह वन एक्स9 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। इसकी कीमत 355 डॉलर यानि करीब 23,000 रुपये है। यह फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को फिलहाल रूस में ही लॉन्च किया गया है। इसे बाकि देशों में कब पेश किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को रुस में इसी महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

एचटीसी वन एक्स10 के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियोटेक पी10 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड पर आधारित एचटीसी सेंस पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 26 घंटे तक का टॉक टाइम और 3जी नेटवर्क पर 31 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। 

यह डुअल सपोर्ट स्मार्टफोन है। इसके दोनों सिम स्लॉट 4जी को सपोर्ट करते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें फिक्स्ड फोकस, बीएसआई सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, डीएलएनए, जीपीएस, ग्लोनास और मीराकास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें,

शाओमी Mi Max 2 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, Mi Note 3 आएगा 8GB रैम के साथ

एयरटेल ने पेश किया इंटरनेट टीवी सेट टॉप बॉक्स, मिल रहा है 3 महीनों का डिजिटल टीवी सब्सक्रिप्शन

LeEco Le Pro 3 AI एडिशन ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च