Huami ने लॉन्च किया Amazfit हेल्थ बैंड, जानें इसकी खासियतें और कीमत
इस Amazfit हेल्थ बैंड फिटनेस ट्रैकर की कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 6,500 रुपये है। यह चीन में जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की कंपनी Huami ने अपने Amazfit ब्रैंड के तहत एक नया फिटनेस ट्रैकर पेश किया है। यह कंपनी Mi Band को Xiaomi के साझेदारी में बनाती है। इस Amazfit हेल्थ बैंड फिटनेस ट्रैकर की कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 6,500 रुपये है। यह चीन में जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह ट्रैकर डीप ब्लैक, रोज गोल्ड और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट्स में मिलेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ट्रैकर दूसरे देशों में भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि Huami अमेरिका समेत कई पश्चिमी बाजारों में स्थापित है।
Amazfit हेल्थ बैंड फिटनेस ट्रैकर के फीचर्स:
इसमें वो सभी फीचर्स दिए गए हैं, जो एक फिटनेस बैंड में होने चाहिए। यह यूजर के हार्ट रेट को पीपीजी फोटोइलेक्ट्रिक सेंसर के जरिए चलते और सोते समय मॉनिटर कर सकता है। यह एक इनबिल्ट चिप के साथ आता है, जो ECG डाटा को रिकॉर्ड कर सकता है। यह फीचर इस बैंड की खासियत बताया जा रहा है। इसमें 0.42 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट हो जाता है। यह एल्यूमिनियन बॉडी और स्टेनलैस स्टील का बना है। इसका वजन मात्र 18 ग्राम है।
इसमें 95 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 2.5 घंटे के चार्ज पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। यह IP67 सर्टिफिकेश के साथ आता है। इसका मतलब यह पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
यह भी पढ़ें:
स्टाइल में हैं पीछे तो Echo look से पूछें, जानें कैसे