हॉनर और आईवूमी ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, कीमत 3500 रुपये से शुरु
इस पोस्ट में हम आपको आज लॉन्च हुए तीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे और आईवूमी ने नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। हुआवे ने हॉनर 9 स्मार्टफोन को मार्किट में उतारा है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 2,299 चीनी युआन यानि करीब 22,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन यानि करीब 26,000 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन यानी करीब 28,500 रुपये है। इसे फिलहाल चीन में ही पेश किया गया है।
वहीं, अगर आईवूमी की बात करें तो कंपनी ने मी4 और मी5 हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 4,499 रुपये और 3,499 रुपये है। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों फोन्स को भारत में पेश किया गया है।
हॉनर 9 के फीचर्स:
यह फोन हॉनर 9 स्मार्टफोन हुवावे पे को सपोर्ट करता है। इसमें 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन किरिन 960 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल सेंसर (मोनोक्रोम के लिए) और 12 मेगापिक्सल सेंसर (आरजीबी के लिए) का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और टू-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3जी, 4जी वीओएलटीई और जीपीआरएस/एज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
आईवूमि मी4 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर एससी 9832 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
आईवूमि मी5 के फीचर्स:
इसमें 4.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
दोनों ही फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के अलावा 2जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ यूएसबी, जीपीएस/जीपीआरएस, एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करतें हैं।
यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हुए ये तीन मोबाइल, कीमत 1993 रुपये से शुरु