Move to Jagran APP

हुआवे ने पेश किया 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट्स पेश किए गए हैं। इनमें से एक फोन ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा से लैस है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 20 Oct 2017 10:30 AM (IST)
Hero Image
हुआवे ने पेश किया 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 लॉन्च किया है। इसे 500 यूरो यानी करीब 39,000 रुपये में नीदरलैंड में पेश किया गया है। इसके साथ ही हुआवे ने मेट 10 और मेट 10 प्रो क साथ Mate 10 Lite भी पेश किया था। आपको बता दें कि यह फोन भारत और चीन में लॉन्च हुए Honor 9i का ही यूरोपियन वैरिएंट है। इसकी कीमत 399 यूरो यानी करीब 30,500 रुपये है।

Samsung Galaxy Tab Active 2 के फीचर्स:

यह फोन आर्मी स्तर के MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन के साथ आता है। साथ ही इसे IP68 सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह फोन एस पेन को भी सपोर्ट करता है। इसमें 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिकस्ल रेजोल्यूशन 1280x800 है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4450 एमएएच की बैटरी दी गई है। इससे किसी दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Huawei Mate 10 Lite के फीचर्स:

इसमें 5.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह फोन 2.36 गीगाहर्ट्ज हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इटंरनल मैमरो दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर ईएमयूआई 5.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर को जगह दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ हुआवे का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

6000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और Lephone ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स

BSNL ने पेश किया 4जी फीचर फोन Bharat 1, 97 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा