Move to Jagran APP

हुवावे लाया 8 एमपी फ्रंट कैमरा 3000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन और पहला फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस टैबलेट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन जी9 लाइट और मीडियापैड एम2 7.0 टैबलेट लांच कर दिया है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 04 May 2016 07:49 PM (IST)
Hero Image

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन जी9 लाइट और मीडियापैड एम2 7.0 टैबलेट लांच कर दिया है। प्राप्त खबरों के अनुसार जी9 लाइट पिछले महीने लांच हुए हुवावे पी9 लाइट का ही चीनी वैरिएंट है। फिलहाल यह सिर्फ चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

पढ़े: एचटीसी के इस 4जी स्मार्टफोन में है डॉल्बी साउंड, 3जीबी रैम और 4 अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरा

हुवावे जी9 लाइट
हुवावे जी9 लाइट स्मार्टफोन 1,699 चीनी युआन तकरीबन 17,500 रुपये की कीमत के साथ व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।इसके लिए रजिस्ट्रेशन 12 मई तक होगा और यह डिवाइस चीन के सभी बड़े ऑनलाइन स्टोर पर 13 मई से उपलब्ध होगी।

हुवावे जी9 लाइट में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, 2.0 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला 650 ओक्टाकोर प्रोसेर है, 3जीबी रैम, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर कैमरा 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है, 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी 2.0 जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।

हुवावे मीडिया पैड एम2 7.0 टैबलेट
हुवावे मीडिया पैड एम2 7.0 टैबलेट कंपनी का पहला ऐसा टैबलेट है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, यह एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है, इसमें 7 इंच का डिस्प्ले 1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, यह हुवावे की क्लैरीवीयू 2.0 कलर एनहेंसमेंट तकनीक के साथ आया है। यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 615 ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। यह 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट में आता है। इसमें स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें: बजट कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवस मेगा 2, 3,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं ये स्मार्टफोन

हुवावे मीडिया पैड एम2 7.0 टैबलेट में रियर कैमरा 13 एमपी है और सेल्फी लवर्स के लिए 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है, इससे वीडियो कॉल का भी शानदार अनुभव मिलेगा। इसमें 4360 एमएएच की दमदार बैटरी है,जबकि 10.1 इंच के वैरिएंट में 6660 एमएएच की बैटरी है।