Move to Jagran APP

हुआवे ने लांच किया जी9 प्लस, 16 एमपी कैमरा, 3340 एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम से है लैस

Huawei कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन G9 Plus लांच कर दिया है। ये फोन फिलहाल चीन में लांच किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2016 06:12 PM (IST)

Huawei कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन G9 Plus लांच कर दिया है। ये फोन फिलहाल चीन में लांच किया गया है। इसकी कीमत 2399 चीनी युआन यानि करीब 24,200 रुपये है। इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है एक 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और दूसरा 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज। फिलहाल 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्राप्त खबरों की मानें तो G9 Plus पिछले महीने लांच हुए Maimang 5 की तरह ही दिखता है। Maimang 5 स्मार्टफोन केवल चीन के यूजर्स के लिए बनाया गया है।

G9 Plus के फीचर्स:

ये डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई है जिसमें 401पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। ये फोन 2गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ, ओआईएस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

ये फोन 3340 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी से लैस है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, 4जी और यूएसपी टाइप-सी जैसे दिए गए हैं। इस फोन में प्रोक्सीमिटी सेंसर, एंबियट लाइट सेंसर, मैगनोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

5 एमपी कैमरा के साथ महज 3299 रुपये में लांच हुआ ये बेहतरीन स्मार्टफोन

दो 13 एमपी रियर कैमरा और 4060 एमएच की दमदार बैटरी के साथ Cool1 Dual स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें कीमत

रिलायंस लाइफ ने लांच किए विंड 7 और फ्लेम 7 4जी बजट स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स