हुआवे मेट 9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, डुअल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने मेट 9 सीरीज का तीसरा और प्रीमियम वेरिएंट मेट 9 प्रो लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने मेट 9 सीरीज का तीसरा और प्रीमियम वेरिएंट स्मार्टफोन मेट 9 प्रो लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 4699 चीनी युआन यानि करीब 46,500 रुपये है। तो दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 5,299 चीनी युआन यानि करीब 52,500 रुपये है। यह फोन मेट 9 का अपग्रेडेड वर्जन है। आपको बता दें कि मेट 9 स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया गया था। खबरों की मानें तो यह फोन जल्द ही चीन से बाहर लॉन्च किया जाएगा।
हुवावे मेट 9 प्रो के फीचर्स:फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी71 एमपी8 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए मेट 9 प्रो में डुअल रियर कैमरा (20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल) है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन शैंपेन गोल्ड, स्पेस ग्रे, मोचा ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर और सेरेमिक व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है, जिसपर हुवावे इमोशन यूआई 5.0 स्किन दी गई है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो 4जी सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इन सब के अलावा फोन मेंकंपास मैग्नोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और एम्बियंट लाइट जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।