हॉनर 6A बजट स्मार्टफोन दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, 13 MP कैमरा से लैस
हॉनर 6A स्मार्टफोन चीन में 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 6A स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन है जो चीन में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 25 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा जिसे 1 जून से बिक्री की जाएगी। कंपनी ने हॉनर 6A स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट को पेश किया है। स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
आपको बता दें कि हॉनर 6A स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट में 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज दी गई है। जिसकी कीमत 800 युआन (लगभग 7538 रुपये) हो सकती है। वहीँ, इसका दूसरा वेरिएंट 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जिसकी कीमत 1,000 युआन (लगभग 9422 रुपये) हो सकती है।
हॉनर 6A के फीचर्स:
स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो, हॉनर 6A में 5 इंच (720 पिक्सल) का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है। जैसा की पहले ही हमने बताया है कि फोन को दो वेरिएंट 2 GB रैम/ 16 GB स्टोरेज और 3 GB रैम/32 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में पॉवर देने के लिए 3,020 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन से 12 घंटे तक का वीडियो प्ले किया जा सकेगा।
फोन के कैमरे की अगर बात करें तो, फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.1, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर शामिल हैं। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन का डाइमेंशन 143.7 x 70.95×8.2 मिलीमीटर और वजन 143 ग्राम है। फोन को 4 कलर वेरिएंट गोल्ड, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें:
मेजू M5c 3000 mAh बैटरी और 2 GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Samsung Galaxy Wide 2 स्मार्टफोन लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी से है लैस