हुआवे ने लॉन्च किए MediaPad टैबलेट्स, 4800 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें फीचर्स
यह जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। MediaPad T3 स्पेस ग्रे और लग्जीरियस गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। हुआवे ने दो नए मीडियापैड टैबलेट्स पेश किए हैं। इनका नाम MediaPad T3 और MediaPad T3 7 है। कंपनी ने दोनों मीडियापैड्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। खबरों की मानें तो यह जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। MediaPad T3 स्पेस ग्रे और लग्जीरियस गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Huawei MediaPad T3 के फीचर्स:
इसमें 8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। यह टैबलेट 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16/32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह टैबलेट EMUI 5.1 पर आधारित है। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Huawei MediaPad T3 7 के फीचर्स:
इसमें 7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1024x600 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसका एक वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। यह टैबलेट EMUI 4.1 पर आधारित एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
हुआवे ने फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में नहीं बताया है। लेकिन मशहूर टिप्सटर रोलैंड क्वांट के मुताबिक, MediaPad T3 की कीमत 219 यूरो यानि करीब 15,000 रुपये होगी। वहीं, MediaPad T3 7 की कीमत 129 यूरो यानि करीब 9000 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें:
Xiaomi Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च
Timex की फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस IQ Plus Move वॉच भारत में हुई लॉन्च
Tecno मोबाइल ने लॉन्च किए 5 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और सारे फीचर्स