Move to Jagran APP

हुआवे हॉनर 8 भारत में लांच, 12 एमपी डुअल कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत

Huawei कंपनी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 8 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2016 05:04 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। Huawei कंपनी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 8 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। ये फोन अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट के अलावा Honor Online Store पर उपलब्ध है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम/ 32 स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है।

Honor 8 के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। ये फोन ऑक्टा-कोर किरीन 950 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। Honor 8 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

ये एक डुअल सिम हैंडसेट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

आपको बता दें कि इस फोन को जुलाई में चीन में लांच किया गया था। चीन में इसे तीन वेरिएंट पेश किया था पहला 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और तीसरा 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज।

यह भी पढ़े,

Honor 8 First Impression, 12 अक्टूबर को होगा भारत में लांच, पढ़े रिव्यू

इंटेक्स ने महज 2400 रुपये में लांच किया एक्वा ईको 3जी स्मार्टफोन, 9 दिनों तक बैटरी चलने का दावा

4000 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ लाइफ विंड 4एस स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स