Move to Jagran APP

128जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ लांच हुआ Huawei Mate 8

पिछले महीने ही Huawei ने मेट 8 स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन आज से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2015 11:15 AM (IST)
Hero Image

पिछले महीने ही Huawei ने मेट 8 पेश किया था। कंपनी का यह फैबलेट आज से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है| फिलहाल कंपनी का यह फोन चीन में लांच किया गया है लेकिन जल्द ही वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगा।
इसे 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: लगभग 31,999 रुपये, 39,999 रुपये और 44,999 रुपये है।

पढ़ें, दिल्ली मेट्रो में करते है यात्रा, जल्द ही टोकन के झंझट से मिलेगा छुटकारा

इसकी खासियत यह है कि इसे Huawei के ही किरीन 950 चिपसेट पर पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली टी880 जीपीयू है।
Huawei मेट 8 में 32जीबी संस्करण के साथ 3जीबी रैम मैमोरी है, जबकि 64जीबी और 128जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 4जीबी रैम मैमोरी मिलेगी। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें आप 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।

पढ़ें, फोन से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं आप

इसकी अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Huawei मेट 8 में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920पिक्सल है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। फोन को नियो आईपीएस तकनीक से लैस किया गया है। यह एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमैलौ पर आधारित है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसका मुख्य कैमरा ओआईएस तकनीक से लैस है, जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए जानी जाती है। पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।